व्हाट्सऐप पर आया नया वेव इमोजी फीचर, चैट करना अब और भी आसान

tech news in hindi

अगर आप व्हाट्सऐप चलाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सऐप ने एक नया इमोजी फीचर शुरू किया है, जिसका नाम है वेव इमोजी। यह इमोजी किसी से बातचीत शुरू करने में आपकी मदद करेगा।

क्या है वेव इमोजी?

वेव इमोजी एक हाथ हिलाते हुए दिखने वाला इमोजी है। इसे आप “Hello” या “Hi” बोलने के लिए भेज सकते हैं। यह खास उन लोगों के लिए है जो किसी नए कॉन्टैक्ट से बात शुरू करना चाहते हैं लेकिन कैसे करें, यह सोचकर रुक जाते हैं। इस इमोजी को भेजना आसान है और सामने वाले को लगेगा कि आप बात करने के लिए तैयार हैं।

किसे और कहां दिखेगा यह फीचर?

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति की चैट खोलते हैं जिससे आपने पहले कभी बात नहीं की, तो आपको नीचे की तरफ यह वेव इमोजी दिखेगा। ध्यान रखें, यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन चैट में काम करेगा। मतलब, सिर्फ पर्सनल चैट्स में ही यह दिखाई देगा। ग्रुप चैट्स में यह इमोजी नहीं दिखेगा।

कौन से यूजर्स के लिए है यह फीचर?

अभी यह नया फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी जिन लोगों के पास WhatsApp का टेस्टिंग वर्जन है, वही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही यह सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

वॉइस चैट में भी ‘Wave All’ का ऑप्शन

सिर्फ चैट में ही नहीं, WhatsApp अब वॉइस चैट में भी एक नया बटन ला रहा है – Wave All। इसका काम यह है कि जब कोई वॉइस चैट शुरू हो, तो यह ग्रुप के सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन भेज देगा। यानी सबको बुलाने के लिए अब किसी को बार-बार मैसेज करने की ज़रूरत नहीं।

ये भी पढ़ें: Tech news in hindi : अब WhatsApp और Instagram पर बना सकेंगे अपनी फोटो, Meta ने शुरू किया ‘Imagine Me’ फीचर

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/technology/whatsapp-wave-emoji-feature-rolled-out-for-beta-users-makes-starting-new-chats-easier-3410291.html/