अब WhatsApp और Instagram पर बना सकेंगे अपनी फोटो, Meta ने शुरू किया ‘Imagine Me’ फीचर

Meta Launches 'Imagine Me' Feature

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी Meta ने भारत के यूज़र्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। इसका नाम है ‘Imagine Me’, जिसकी मदद से WhatsApp और Instagram पर अब आप अपनी तस्वीरें अलग-अलग अंदाज़ में बनवा सकते हैं।

इस सुविधा के ज़रिए आपकी एक एसी फोटो तैयार होती है जो असली तो नहीं होती, लेकिन देखने में बिलकुल वैसी लगती है जैसी आपने सोच रखी हो — जैसे किसी खास जगह, पोशाक या स्थिति में।

कैसे काम करता है यह फीचर?

इस तकनीक के ज़रिए Meta का सिस्टम आपसे आपके चेहरे की कुछ तस्वीरें लेता है — सामने से, दाएं-बाएं से — ताकि आपके चेहरे की बनावट समझी जा सके।

इसके बाद जब आप एक साधारण संदेश भेजते हैं, जैसे: “मुझे पहाड़ों में दिखाओ”, तो यह सिस्टम आपकी ऐसी तस्वीर बना देता है जिसमें आप पहाड़ों के बीच खड़े दिखाई देते हैं।

सब कुछ अपने आप होता है — न किसी ऐप की ज़रूरत, न एडिटिंग की झंझट।

निजता (प्राइवेसी) पर भी ध्यान

Meta का कहना है कि यह सुविधा केवल उस व्यक्ति के लिए है जिसने खुद अपनी तस्वीरें दी हैं। किसी और की फोटो से इस सिस्टम को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

एक अकाउंट में केवल एक ही व्यक्ति का चेहरा जोड़ा जा सकता है।

अभी किसे मिलेगा यह फ़ीचर?

फिलहाल यह सुविधा Android फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए शुरू की गई है। iPhone यूज़र्स को कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा।

Meta की ऑफिशियल ऐप में भी यह फ़ीचर दिया गया है।

क्यों है ये फीचर ख़ास?

आज जब सोशल मीडिया पर खुद को नए अंदाज़ में दिखाना एक चलन बन चुका है, ऐसे में ‘Imagine Me’ जैसे फीचर आम लोगों को अपनी कल्पनाओं को तस्वीरों में बदलने का मौका देते हैं — और वो भी बिना किसी तकनीकी जानकारी के।

ये भी पढ़ें: गूगल इंजीनियर की सलाह: सिर्फ डिग्री नहीं, अब स्किल्स और सोच का भी है रोल

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी abplive द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.abplive.com/technology/meta-ai-new-fetaure-now-create-your-own-ai-photo-on-whatsapp-and-instagram-know-how-it-works-2981716/amp