नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की चिंता जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को लेकर है। दोनों खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
बुमराह ने अब तक सीरीज़ में दो मैच खेलकर 12 विकेट चटकाए हैं। लेकिन लगातार गेंदबाज़ी के चलते उन पर वर्कलोड का दबाव है। ऐसे में मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने पर ही उनका खेलना संभव होगा। दूसरी ओर, पंत तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उन्होंने फील्डिंग नहीं की, लेकिन बल्लेबाज़ी में अहम योगदान दिया।
इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “ये पूरी तरह से डॉक्टर की कॉल होगी। बुमराह को अपने शरीर की समझ है और वह जानते हैं कि कब खेलना है, कब आराम चाहिए। अगर वह पूरी तरह फिट हुए, तो मैदान पर ज़रूर नज़र आएंगे।”
सीरीज़ में वापसी के लिए बुमराह-पंत ज़रूरी
टीम इंडिया फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है। ऐसे में चौथा टेस्ट बेहद अहम हो जाता है। रैना की मानें तो अगर भारत को सीरीज़ बराबर करनी है या जीतनी है, तो बुमराह और पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका बड़ी होगी।
अब तक बुमराह ने गेंद से कमाल दिखाया है, वहीं पंत ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक भी शामिल हैं।
मैनचेस्टर में अब तक नहीं मिली जीत
मैनचेस्टर का रिकॉर्ड भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है। यहां खेले गए 9 टेस्ट में टीम इंडिया एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। चार में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के सामने इतिहास बदलने की बड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें: देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने रची साजिश, पति को पहले पिलाईं गोलियां, फिर करंट से मार डाला
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी timesnowhindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.timesnowhindi.com/sports/cricket/suresh-raina-remark-doctor-call-on-jasprit-bumrah-availability-in-manchester-test-article-152310963/amp