Gurugram Crime News: गुरुग्राम डूंडाहेड़ा के रहने वाले युवक विक्रम की गुमशुदगी के पीछे जो कहानी निकली, वो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। जिस पत्नी के भरोसे उसने जिंदगी काटनी चाही, उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका कत्ल करवा दिया।
पुलिस ने सोमवार को इस मामले में विक्रम की पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने जो बातें कबूलीं, वो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि सोनी और उसका प्रेमी रविंद्र लंबे वक्त से साथ थे। दोनों ने कई दिनों तक यूट्यूब पर अपराध से जुड़ी फिल्में और वीडियो देखकर कानून से कैसे बचा जाए, इसके तरीके सीखे।
बेटी की वजह से टूटी चालबाज़ी की चुप्पी
घर में उस वक्त बवाल मचा जब रविंद्र द्वारा बनाए गए कुछ अश्लील वीडियो उनकी बेटी ने देख लिए। बेटी ने ये बात अपने पिता विक्रम को बता दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को लगा कि अब सच सामने आ जाएगा। फिर उन्होंने विक्रम को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
अपहरण के बाद किया कत्ल, फिर शव को गाड़ा
26 जुलाई को रविंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्रम का अपहरण किया। वह जैसे ही अपनी कंपनी से बाहर निकला, उसे स्विफ्ट डिजायर कार में जबरन बैठा लिया गया। इसके बाद करीब 15 किलोमीटर दूर मोहम्मदपुर झाड़सा गांव ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को एवीएल सोसायटी के पीछे दफना दिया गया।
गिरफ्तार हुए पांच आरोपी
उद्योग विहार थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें विक्रम की पत्नी सोनी देवी, उसका प्रेमी रविंद्र, रविंद्र का दोस्त मनीष, एक अन्य साथी फरियाद और कब्र खोदने में मदद करने वाला संतरपाल शामिल हैं।
संतरपाल रिश्ते में रविंद्र का चाचा लगता है।
किराये की गाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि रविंद्र गाड़ियों की बुकिंग का काम करता था। अपहरण में जो कार इस्तेमाल हुई, वह राहुल नामक व्यक्ति से किराये पर ली गई थी।
रविंद्र ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की परतें खोलने में लगी है और आगे की पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: Madan Bob Passes Away: तमिल फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन का 71 साल की उम्र में निधन
ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी Jagran द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.jagran.com/haryana/gurgaon-ncr-vikram-murder-case-wife-jailed-for-husbands-murder-in-gurugram-24004106.html?utm_source=article_detail&utm_medium=CRE&utm_campaign=latestnews_CRE