मेरठ (उत्तर प्रदेश)। रविवार को खेलते-खेलते लापता हुए तीन मासूम बच्चों की लाशें सोमवार सुबह गांव के किनारे एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पानी भरे गड्ढे से बरामद हुईं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे सिवालखास गांव को सदमे में डाल दिया है।
सुबह-सुबह गांव में मचा हड़कंप
सोमवार तड़के गांव के बाहर एक खाली प्लॉट में बने गड्ढे से एक बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। थोड़ी ही देर में दो और शव उसी गड्ढे से निकाले गए। यह दृश्य देखकर गांव वालों की रूह कांप गई।
कौन थे ये मासूम?
तीनों बच्चे अलग-अलग घरों से थे।
रितिक (8 साल), पिता: हिम्मत
मानवी (9 साल), पिता: जितेंद्र
शिवांश (8 साल), पिता: मोनू
रविवार की दोपहर ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि एक बार शिवांश के पिता ने उन्हें खेलते हुए देखा था और घर लौटने को कहा था, लेकिन इसके बाद वे कभी वापस नहीं आए।
घरवालों ने रातभर ढूंढा, पुलिस को दी गई सूचना
जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन खुद उन्हें खोजने निकले। आस-पड़ोस में, रिश्तेदारों के यहां और खेत-खलिहान तक छान मारा गया। जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को जानकारी दी गई। रातभर गांववाले और पुलिस मिलकर तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मौत कैसे हुई – सवाल खड़े
शव मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की बातें फैलने लगीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि कोई साजिश हो सकती है। परिजनों ने शक जताया है कि बच्चों के साथ कुछ गलत हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला डूबने का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। फॉरेंसिक टीम भी मौके से नमूने इकट्ठा कर जांच में जुट गई है।
गांव में मातम, गुस्सा और डर का माहौल
घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृत बच्चों के घरों में कोहराम मचा है। परिजन बेसुध हैं। गांववाले भी गुस्से में हैं और प्रशासन से पूरी सच्चाई सामने लाने और अगर साजिश हुई है तो दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Latest Hindi News | पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, यूट्यूब से सीखे थे पुलिस से बचने के तरीके
ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी Punjab Kesari द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://m.punjabkesari.in/national/news/meerut-district-uttar-pradesh-dead-bodies-children-under-construction-colony-2191895?amp