Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब गाज़ीपुर गांव में जानवर की बलि देने की तैयारी हो रही थी। यह बलि वहां कई सालों से होती आ रही है। लेकिन इस बार कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
बहुत से लोग शेखर हॉस्पिटल के पास जमा हो गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी। दो तरफ से बहस होने लगी और हल्की धक्का-मुक्की भी हो गई।
पुलिस और नेता मौके पर पहुँचे
जैसे ही मामला बढ़ा, पुलिस को बुलाया गया। साथ में इलाके के पुराने नेता दिलीप श्रीवास्तव और कुछ वकील भी आए। सबने लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और महिला पुलिस, पीएसी और सीनियर अफसरों की टीम तैनात की गई।
कुछ नए लोगों ने परंपरा पर उठाए सवाल
गांव के पुराने लोगों का कहना है कि यह बलि देने की परंपरा बहुत पुरानी है। लेकिन अब जो नए लोग वहां रहने आए हैं, उन्हें यह सही नहीं लग रही। उनका कहना है कि अस्पताल और शहर के बीच ऐसी परंपरा ठीक नहीं है।
वहीं बलि का समर्थन करने वाले लोग इसे धार्मिक परंपरा और संस्कृति का हिस्सा बता रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि हालात अब काबू में हैं। दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है ताकि कोई बड़ा झगड़ा न हो।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी newstrack द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://newstrack.com/amp/uttar-pradesh/lucknow/tension-in-lucknow-indiranagar-over-traditional-animal-sacrifice-heavy-police-deployed-525092