कौशांबी, यूपी। घर की कलह कैसे जानलेवा बन जाती है, इसका जीता-जागता उदाहरण सामने आया है यूपी के कौशांबी ज़िले से। कौशांबी ज़िले के करारी थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव मलाकिया बजहा खुर्रम में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब घर के अंदर की आपसी रंजिश ज़हरखुरानी तक पहुंच गई। घर के ही चूल्हे पर बनने वाली रोटियों में मौत का सामान मिला हुआ था — लेकिन वक्त रहते बात खुल गई, वरना पूरा परिवार काल के गाल में समा सकता था।
मामला है बृजेश कुमार के घर का, जहां उनकी पत्नी मालती और जेठानी मंजू देवी के बीच अक्सर खटपट होती रहती थी। आए दिन का झगड़ा इतना बढ़ा कि मालती ने अपने ही घरवालों को खत्म करने की साजिश रच डाली।
बताया जा रहा है कि मालती ने अपने मायके से आए पिता की मदद से सल्फास जैसी ज़हरीली चीज़ आटे में मिला दी और आटा गूंथ कर रख दिया। घर में रोटी बनने ही वाली थी, लेकिन मंजू देवी को आटे से अजीब सी गंध आई। शक हुआ तो उन्होंने आटा ध्यान से देखा, रंग भी बदला हुआ लगा।
बस फिर क्या था — उन्होंने किसी को रोटी नहीं दी और तुरंत घरवालों को बताया। पूछताछ में मालती ने सारा राज उगल दिया। बोली, “रोज़-रोज़ के झगड़े से परेशान होकर ही ऐसा किया।”
सूचना मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुंची। आटे को जब्त करके जांच के लिए भेजा गया है। मालती, उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है।
पति बृजेश का कहना है, “पत्नी बहुत झगड़ालू है। पिछले 10 साल से घर का माहौल खराब कर रखा है। मैं खाड़ी देश में काम करता हूं, अभी कुछ दिन पहले ही लौटा हूं। अब जो किया उसने, वो तो सोच से भी बाहर था।”
गांव में इस बात को लेकर डर और चर्चा दोनों है। लोग कह रहे हैं — “झगड़ा अपनी जगह, लेकिन कोई इतना गिर जाएगा कि ज़हर खिलाने लगे, ये तो किसी ने सोचा भी नहीं था।”
ये भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ जैसी असल वारदात: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, शव घर में ही दबाया, ऊपर लगवा दी नई टाइल्स
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/kaushambi-family-dispute-woman-mixed-sulphas-poison-in-flour-family-life-saved-3400454.html