Ghazipur Triple Murder Case केस में चौंकाने वाला खुलासा, जमीन के झगड़े में मां-बाप और बहन की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

Breaking-Latest-News-in-Hindi-crime-news

Ghazipur Triple Murder Case: गाजीपुर के डीलिया गांव में हुए दिल दहला देने वाले तीनहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि घर का ही बेटा निकला। चार दिन से फरार चल रहा आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन अब पुलिस की गिरफ्त में है।

27 जुलाई की दोपहर को हुई थी खौफनाक वारदात

पुलिस के मुताबिक, अभय ने 27 जुलाई को अपने ही पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) को कुल्हाड़ी से बेरहमी से मार डाला। घटना के बाद से वो फरार था, लेकिन अब उसे चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जमीन के बंटवारे से नाराज था आरोपी

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से तनाव था। अभय को इस बात का गुस्सा था कि उसकी बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ भड़का दिया। इसी वजह से मां-बाप ने 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन उसकी बहन के नाम कर दी थी।

रंजिश में उतारा तीनों को मौत के घाट

अभय ने इसी नाराजगी में एक खौफनाक कदम उठाया। उसने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हथियार भी बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। अब उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।

जमीन के लालच में उजड़ा पूरा परिवार

एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला इस बात की एक दर्दनाक मिसाल है कि कैसे जमीन-जायदाद के झगड़े ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

ये भी पढ़ें: Latest Hindi News: Bareilly Crime NEWS: पत्नी बनी प्रेम प्रसंग में रोड़ा, पति ने ही कर दी बेरहमी से हत्या — पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी aajtak द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.aajtak.in/amp/crime/news/story/gazipur-triple-murder-case-accused-who-killed-parents-and-sister-arrested-by-uttar-pradesh-police-opnm2-rpti-2301349-2025-08-01