Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद पुलिस जांच में कई नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वो पिछले 15 दिनों से ठीक से सोया नहीं था और बहुत बेचैन था।
राधिका करती थी पापा की काउंसलिंग
राधिका अपने पापा को समझाने की कोशिश करती थी। वह चाहती थी कि उसके पापा खुश रहें। दीपक बेटी की सफलता से परेशान था क्योंकि लोग उसे ताना देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसी कारण वह राधिका से बार-बार टेनिस एकेडमी बंद करने को कहता था।
एक समय ऐसा भी आया जब दीपक के दबाव की वजह से राधिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तक डिलीट कर दिए। लेकिन फिर भी वह अपने पापा को समझाती थी कि आपने मुझ पर 2.5 करोड़ खर्च किए हैं, मैं मेहनत कर बच्चों को टेनिस सिखाऊंगी ताकि वो पैसे बर्बाद न हों।
पुलिस को मिले जिंदा कारतूस
इस केस में पुलिस को रेवाड़ी के पास से कुछ जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
सामने आई राधिका और कोच की चैट
राधिका की उसके पुराने कोच के साथ कुछ चैट्स भी सामने आई हैं। उसमें राधिका कह रही थी कि घर में बहुत पाबंदियां हैं और वो थोड़ी आज़ादी चाहती है। वह कुछ समय अकेले रहकर ज़िंदगी को एंजॉय करना चाहती थी।
चैट में यह भी सामने आया है कि राधिका विदेश जाने की प्लानिंग कर रही थी — वह दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। लेकिन जब उसने ये बात अपने पापा से कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया और पैसे की चिंता जताई।
राधिका ने चैट में लिखा कि उसके पापा पूछते हैं, “कितने पैसे बचेंगे?” इससे यह साफ होता है कि उनके बीच पैसों को लेकर भी तनाव था।
राधिका पर थीं कई पाबंदियां
राधिका पर घर की तरफ से कई तरह की बंदिशें थीं। उसे सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा, आज़ादी नहीं थी और विदेश जाने की भी इजाज़त नहीं मिल रही थी। यह सब बातें अब पुलिस की जांच का हिस्सा बन गई हैं।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी indiatv द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.indiatv.in/amp/india/national/i-want-to-be-independent-for-some-time-tennis-player-radhika-chats-with-her-former-coach-surfaced-2025-07-12-1148715