Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने सबको चौंका दिया है। अब इस केस में एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि राधिका एक लड़के को पसंद करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन उसके पापा दीपक को ये रिश्ता पसंद नहीं था, क्योंकि वो लड़का दूसरी जाति का था।
पुरानी सोच वाला था पिता
पड़ोसी ने बताया कि दीपक बहुत पुराने ख्यालों वाला इंसान था। वह चाहता था कि राधिका की शादी सिर्फ अपने समाज में ही हो। उसे यह रिश्ता बिलकुल मंजूर नहीं था। हो सकता है, इसी वजह से उसने अपनी बेटी को मार दिया हो।
पैसे और समाज के तानों से था परेशान
दीपक ने पुलिस को बताया कि लोग उसे ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है। राधिका ने एक टेनिस अकैडमी खोली थी जिससे वह पैसा कमाती थी। दीपक चाहता था कि वह इसे बंद कर दे, लेकिन राधिका इसके खिलाफ थी। समाज के तानों से परेशान होकर दीपक ने उसे गोली मार दी।
शक करता था हर बात पर
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपक मानसिक रूप से ठीक नहीं था। वह हर छोटी बात पर शक करता था – जैसे कि राधिका किससे बात कर रही है और क्यों। कई बार राधिका ने अपने पापा को समझाया कि वह कुछ गलत नहीं कर रही, लेकिन दीपक को यकीन नहीं हुआ।
लॉकअप में रो पड़ा पिता
एक रिश्तेदार ने बताया कि जब वे दीपक से मिलने जेल गए, तो वह बहुत पछता रहा था। उसने कहा कि उसने बहुत बड़ा पाप किया है और अपनी बेटी को मार कर गलती कर दी। वह मिलने के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ा।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/state/haryana/gurugram-radhika-yadav-wanted-to-get-married-but-neighbour-revealed-such-secret-that-tennis-player-father-secret-revealed-3385807.html/amp