मां ने दिया ज़हर, तीन बेटियों की मौत – जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Breaking-Latest-News-in-Hindi-crime-news

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने खुद अपने हाथों से अपनी तीन मासूम बच्चियों की ज़िंदगी खत्म कर दी। इस वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया है।

20 जुलाई की दोपहर का खौफनाक लंच

संध्या संदीप भेरे, उम्र करीब 30 साल, ने अपने घर पर दोपहर का खाना तैयार किया। लेकिन यह खाना आम नहीं था – इसमें उसने ज़हर मिलाया। यही खाना उसने अपनी तीन बेटियों को खिलाया – काव्या (10 साल), दिव्या (8 साल), और गार्गी (5 साल)।

खाना खाने के कुछ देर बाद ही तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन घबरा गए और तुरंत इलाज के लिए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया।

इलाज के बावजूद नहीं बच सकी मासूम जिंदगियां

तीनों बच्चियों को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया। काव्या और दिव्या को मुंबई के नायर अस्पताल और गार्गी को घोटी के एसएमबीटी अस्पताल में भर्ती किया गया।

काव्या ने 24 जुलाई को सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया। गार्गी की मौत उसी दिन 10:30 बजे हो गई। दिव्या ने भी 25 जुलाई को सुबह नायर अस्पताल में आख़िरी सांस ली।

क्यों बनी मां अपनी ही बेटियों की कातिल?

संध्या और उसके पति संदीप के बीच पिछले दो सालों से अनबन चल रही थी। झगड़े के बाद वह तीनों बेटियों को लेकर अपने मायके असनोली गांव चली गई थी। वहां वह एक गोदाम में मजदूरी करती थी और अकेले ही बच्चियों की देखभाल कर रही थी।

घर चलाने की जिम्मेदारी, पैसों की कमी और अकेलापन – इन सबने उसे अंदर से तोड़ दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि मानसिक तनाव की वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया। उसने पहले से ही तय कर लिया था कि अब वह अपनी बेटियों को इस दुनिया में नहीं रहने देगी।

पति की बातों से खुला राज

शुरुआत में पुलिस को ये मामला तीन बच्चियों की सामान्य मौत जैसा लगा। लेकिन जब संध्या के पति ने इस पर शक जताया, तब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की। पूछताछ और मेडिकल रिपोर्ट के बाद साफ़ हो गया कि यह एक सोची-समझी हत्या थी।

ये भी पढ़ें: Latest Hindi News : पत्नी की ईंट से हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर पति ने दी जान

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी news18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://hindi.news18.com/amp/news/crime/maharashtra-thane-mother-poison-three-daughters-triple-murder-case-sa-9449566.html