लखनऊ (उत्तर प्रदेश): माल थाना क्षेत्र के पकरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार की शाम एक शख्स ने अपनी पत्नी को ईंट से मारकर मौत के घाट उतार दिया। अगली सुबह, उसी शख्स का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। इस हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
घर में बज रहा था म्यूजिक, बेटी ने देखा मां को खून में लथपथ
पड़ोसियों ने बताया कि उस समय घर में तेज म्यूजिक चल रहा था। किसी को कुछ पता नहीं चला। तभी चार साल की बेटी पलक जब घर के अंदर आई तो उसने मां को खून से सना देखा और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी। मोहल्ले के लोग दौड़े तो अंदर का मंजर देख सन्न रह गए। महिला का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था।
झगड़े और शराब की लत ने उजाड़ा घर
गांववालों के अनुसार, आरोपी पति रवि कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ से लौटा था, जहां वह मजदूरी करता था। वह शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से लड़ाई करता था। रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर रवि ने पत्नी सीमा की ईंट से मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद भागा, फिर खुद दी जान
पत्नी को मारने के बाद रवि घर से भाग गया। गांव और पुलिस उसे ढूंढ रहे थे। सोमवार की सुबह गांव से थोड़ी दूर एक आम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दो मासूम बच्चियों के सिर से उठ गया मां-बाप का साया
इस दुखद घटना में सबसे बड़ा नुकसान उन दो बच्चियों का हुआ है। पलक (4 साल) और पायल (8 साल) अब अनाथ हो गई हैं। एक दिन पहले मां मारी गई, अगले दिन पिता ने जान दे दी। दोनों बच्चियों की दुनिया उजड़ गई।
पुलिस जुटा रही जानकारी, जांच जारी
माल थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि मौके से कुछ सबूत मिले हैं। मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। अभी तक की जांच से यही लगता है कि मामला घरेलू झगड़े और शराब की वजह से हुआ।
ये भी पढ़ें: Latest Hindi News : मां ने दिया ज़हर, तीन बेटियों की मौत – जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी newstrack द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://newstrack.com/amp/uttar-pradesh/lucknow/drunken-husband-kills-wife-and-committed-sucide-in-lucknow-529571