तंग आ चुकी सास ने सुपारी देकर करवा दी दामाद की हत्या, पत्नी भी शामिल

Fed-up-Mother-in-Law-Hired-Hitmen-to-Kill-Son-in-Law.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दामाद की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर्स को एक लाख रुपये दिए। वजह यह थी कि दामाद की रोज़ाना की हरकतों से वह बुरी तरह परेशान हो चुकी थी।

यह सनसनीखेज वारदात सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कालिका नगर की है। यहां कुछ दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी। जांच में पता चला कि मृतक 24 वर्षीय साहिल कुमार पाटले था, जो मोहनपुर (बालौदा थाना क्षेत्र, जिला जांजगीर-चांपा) का रहने वाला था।

पुलिस को यह केस ‘ब्लाइंड मर्डर’ यानी बिना सुराग वाला मामला लग रहा था। हत्यारों का कोई पता नहीं था। लेकिन जब जांच टीम ने इलाके के 100 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव किया, तब जाकर सच सामने आया।

शराब पीता था और पत्नी को मारता था

एसपी राजनेश सिंह के मुताबिक, साहिल शराब का आदी था और नशे में अपनी पत्नी वर्षा को अक्सर पीटता था। वर्षा हर बार ये बात अपनी मां सरोजनी खुंटे को बताती थी। लगातार हो रही घरेलू हिंसा से परेशान होकर सास ने दो युवकों को सुपारी दी और साहिल की हत्या की साजिश रच डाली।

पहले दी सुपारी, फिर कराई हत्या

सास ने हत्यारों को 8,000 रुपये एडवांस में दिए और बाद में हत्या के बाद बाकी रकम देने का वादा किया। सुपारी किलर्स ने योजना के तहत साहिल की हत्या कर दी। लाश को फेंककर पहचान मिटाने की कोशिश की गई।

पुलिस की पूछताछ में जब आरोपी पकड़े गए, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मृतक की पत्नी वर्षा (20), सास सरोजनी खुंटे (38), और दो सुपारी किलर्स शामिल हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना चकरभाठा पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: ज्वैलरी शॉप में डकैती: डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/state/chhattisgarh/bilaspur-woman-fed-up-with-son-in-law-actions-got-him-murdered-by-giving-contract-police-stunned-know-reason-saas-ne-damad-ko-marwaya-3405788.html