The Fantastic Four: First Steps Movie Review – मार्वल का नया तजुर्बा, इमोशंस के रंग, लेकिन अधूरी सी कहानी

The Fantastic Four: First Steps Movie Review

The Fantastic Four: First Steps Movie Review: मार्वल स्टूडियोज की 37वीं फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ आखिरकार बड़े पर्दे पर आ चुकी है। इस बार न तो ज़्यादा धमाल है, न ही पुरानी फिल्मों जैसा भारी-भरकम एक्शन। डायरेक्टर मैट शाकमैन ने इस बार दिल को छूने वाली कहानी पर ज़ोर दिया है।

कहानी की शुरुआत

न्यूयॉर्क के पुराने दौर से होती है, जहां रीड रिचर्ड्स, सू स्टॉर्म, जॉनी और बेन ग्रिम एक स्पेस मिशन पर जाते हैं। वहां कुछ ऐसा होता है कि चारों को खास शक्तियां मिल जाती हैं। वापस लौटने पर ये चारों मिलकर बनते हैं ‘फैंटास्टिक फोर’। यहां तक तो सब ठीक है। लेकिन फिल्म सिर्फ ताकतों की नहीं, उनके पीछे छिपी भावनाओं की बात भी करती है।

रीड एक शांत दिमाग वाला साइंटिस्ट है, जो सब समझता है लेकिन दिल की बात कह नहीं पाता। सू टीम की रीढ़ की हड्डी जैसी है। जॉनी बाहर से चुलबुला लगता है, पर भीतर अकेलापन है। और बेन का शरीर तो पूरा ही पत्थर जैसा हो जाता है – उसके दर्द को बिना कहे महसूस किया जा सकता है।

खलनायक की बात करें तो

सिल्वर सर्फर पहली बार सामने आता है और दुनिया के लिए खतरा बनता है। लेकिन असली मुश्किल तब आती है जब गैलेक्टस जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन की एंट्री होती है। दोनों की मौजूदगी कहानी में तनाव ज़रूर लाते हैं, मगर गैलेक्टस जितना डरावना दिखाया गया, उतना असर नहीं छोड़ पाया।

फिल्म की सबसे बड़ी कमी है इसकी धीमी रफ्तार

कई जगहों पर कहानी बेवजह खिंचती है। कुछ सीन इतने लंबे हैं कि दर्शक बेचैन होने लगते हैं। हालांकि, आख़िरी आधे घंटे में फिल्म संभलती है। क्लाइमैक्स में इमोशन और एक्शन का अच्छा मेल है — खासकर जीरो ग्रेविटी में डिलीवरी का सीन और धरती को बचाने के लिए किया गया बलिदान याद रह जाता है।

ये भी पढ़ें: Sarzameen Movie Review: चुपचाप असर छोड़ जाने वाली कहानी

अभिनय की बात करें तो

पेड्रो पास्कल (रीड) और वैनेसा किर्बी (सू) ने बढ़िया काम किया है। जोसेफ क्विन और एबन मॉस-बैचराच की जोड़ी भी जमी। लेकिन वैनेसा की परफॉर्मेंस सबसे अलग रही। वहीं जूलिया गार्नर ने सिल्वर सर्फर के रोल में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

नतीजा — देखिए या नहीं

कुल मिलाकर फिल्म एक अच्छा प्रयास है, लेकिन अधूरा सा लगता है। कुछ नए एक्सपेरिमेंट हैं, कुछ गहरे भावनात्मक दृश्य हैं, लेकिन वह बात नहीं आ पाई जो दर्शक मार्वल से उम्मीद करते हैं। यह फिल्म पहली बार फैंटास्टिक फोर से मिलने वाले दर्शकों के लिए नई हो सकती है, लेकिन पुराने फैंस को थोड़ा कमज़ोर लगेगी।