Crime News: खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर की छत पर रखे नीले ड्रम से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हंसराज (उर्फ सूरज) के रूप में हुई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवक की पत्नी और तीन बच्चे अचानक गायब हैं। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार शाम तक बच्चे मोहल्ले में खेलते देखे गए थे, लेकिन उसके बाद पूरा परिवार लापता हो गया।
शव पर डाला गया था नमक
पुलिस जांच में सामने आया है कि शव को ड्रम में रखकर ऊपर से नमक डाल दिया गया था, ताकि बदबू न फैले। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई होगी।
हंसराज करीब दो महीने पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर यहां रहने आया था। मकान मालिक राजेश शर्मा के घर की छत पर बने कमरे में यह परिवार रह रहा था।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजेंद्र निर्वाणा और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह और आरोपी कौन है, यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि जब तक लापता पत्नी और बच्चों का पता नहीं चलता, तब तक इस रहस्यमयी वारदात की गुत्थी सुलझाना मुश्किल होगा।
इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
cricket news: Cricket News Asia Cup 2025: शुभमन गिल और सिराज बाहर, नए चेहरों को मौका
ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी Jagran द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.jagran.com/haryana/rewari-ncr-rewari-news-mans-body-found-in-blue-drum-wife-missing-in-kishangarh-bas-24016515.html