Crime News: चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार

Crime-News

Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। 12 अगस्त की रात लापता हुए कृष्णा महतो का शव जादूगोड़ा इलाके की नदी किनारे से बरामद किया गया। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में कृष्णा के सगे चाचा राजेश महतो सहित मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया है।

ब्लैकमेलिंग से शुरू हुई दुश्मनी

पुलिस जांच में सामने आया है कि कृष्णा ने अपनी ही चाची का नहाते समय गुप्त वीडियो बना लिया था। बाद में वह उसी वीडियो को दिखाकर चाची को संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। एक दिन शराब के नशे में कृष्णा ने यह वीडियो अपने चाचा राजेश को दिखाया और धमकी दी कि अगर उसकी पत्नी (राजेश की पत्नी) उसकी बात नहीं मानेगी तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

हत्या की साजिश रची गई

कृष्णा की हरकत ने राजेश को आगबबूला कर दिया। उसी समय उसने कृष्णा को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। राजेश ने अपने दोस्तों मुकेश और आसिफ के साथ मिलकर हत्या की योजना तैयार की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

12 अगस्त की शाम कृष्णा अपने चाचा के पास पहुंचा। वहां पहले से ही मुकेश और आसिफ मौजूद थे। चारों ने साथ बैठकर शराब पी। नशे में धुत होने के बाद कृष्णा के हाथ-पांव और मुंह बांध दिए गए। इसके बाद उसे कार में बैठाकर लुपुंगडीह पुल तक ले जाया गया। वहां से कृष्णा को नीचे नदी में फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपी अपने-अपने घर लौट गए।

16 अगस्त को मिला शव

जब कृष्णा देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन कृष्णा का भाई प्रकाश महतो ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। 16 अगस्त को जादूगोड़ा पुलिस को नदी किनारे एक शव मिला। पहचान करने पर वह कृष्णा का ही निकला।

तीनों आरोपी जेल भेजे गए

शव बरामद होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और राजेश महतो, मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Latest Hindi News | यूट्यूबर Elvish Yadav के गुरुग्राम घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी Prabhat khabar द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/jamshedpur/crime-news-blackmail-aunt-making-obscene-video-murdered-uncle-3-arrested/amp