Gurugram News: अरावली की पहाड़ियों से मिली लाश का राज़ आखिर खुल ही गया। पुलिस ने बताया कि यह कोई गैंगवार नहीं बल्कि घर के अंदरूनी रिश्ते का मामला था। 22 साल के समीर की हत्या उसके साले ने की। वजह — बहन की मर्जी से हुई शादी।
अपहरण कर दी गई ‘तालिबानी सज़ा’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, समीर को 6 जुलाई की रात अगवा किया गया। उसे बांधा गया, आँखों पर पट्टी कस दी गई। फिर आरोपियों ने चाकू से गला रेत दिया। जब उसकी मौत हो गई तो लाश को अंसल फार्महाउस के पास फेंककर फरार हो गए।
72 घंटे तक लावारिस माना गया शव
घटना के बाद शव की पहचान आसान नहीं थी। हालत इतनी खराब थी कि कोई सामने नहीं आया। पुलिस ने 72 घंटे तक इंतज़ार किया और बाद में उसे लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करा दिया। लेकिन यहीं से कहानी पलटी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट बनी सुराग
7 जुलाई को बल्लभगढ़ थाने में समीर नामक युवक की गुमशुदगी लिखाई गई। तस्वीर मिलाने पर परिवार ने पुष्टि की कि लावारिस शव समीर का ही था। मूल रूप से यूपी के मऊ जिले का रहने वाला समीर अपनी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ में किराए पर रहकर नौकरी करता था।
चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला तो सारा खेल साफ हो गया। कॉल डिटेल्स ने लड़की के परिवार की संलिप्तता साबित कर दी। पुलिस ने महेश (35), रामसदन उर्फ विक्की (38), उसकी पत्नी लीला देवी (38) और अलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी, यानी मृतक का साला, अब भी फरार है।
ये भी पढ़ें: Hindi news | Agra News: आगरा से सनसनीखेज़ मामला पति को मारने वाली बहू ने जेल से छूटते ही प्रेमी संग ससुर की भी जान ली
ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/state/haryana/gurugram-brother-in-law-eloped-with-his-sister-got-angry-kidnapped-him-and-gave-him-taliban-punishment-sale-ne-jija-ko-maar-dala-3439320.html/amp