Raebareli News: कहते हैं “घर का भेदी लंका ढाए”… कुछ ऐसा ही हुआ गुरबख्शगंज इलाके में। यहां एक लड़की ने अपनी तीन सहेलियों के साथ मिलकर अपने ही घर की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया।
मामला तब सामने आया जब गुड्डू नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दामाद के साथ हरियाणा में मजदूरी करने गया था। जाने से पहले उसने कीमती गहने तिजोरी में रख दिए थे। दो महीने बाद जब वो लौटा तो तिजोरी खाली मिली।
पत्नी आशा अवस्थी ने थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने जांच शुरू की। बात-बात में शक बेटी सोनाली पर गया। पूछताछ हुई तो सोनाली ने खुद मान लिया कि उसने अपनी सहेलियों—मुस्कान, सुमन और हिमांशी—के साथ चोरी की थी और गहने पास के सुनार को बेच दिए थे।
पुलिस ने चारों को दबोचकर ज्वेलर्स से जेवर बरामद कर लिए। बाद में कोर्ट में पेशी हुई, जहां एसीजेएम प्रभाष कुमार ने सभी को जमानत दे दी।
ये भी पढ़ें: Latest Hindi News: Asfiya Bano Accident: लखनऊ की सोशल मीडिया स्टार असफिया बानो की सड़क हादसे में मौत
ताज़ा हिंदी न्यूज़ (Latest Hindi News) | ब्रेकिंग न्यूज़, खेल (cricket news), और मनोरंजन की पूरी जानकारी पढ़ें हिंदी में।
Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी tv9hindi द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/raebareli-father-mother-husband-went-to-work-daughter-called-three-friends-and-then-did-robbery-3434619.html