Bareilly Crime News: पत्नी बनी प्रेम प्रसंग में रोड़ा, पति ने ही कर दी बेरहमी से हत्या — पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

crime news & Latest Hindi News

Bareilly Crime news: आंवला-वजीरगंज मार्ग पर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पति को ही हत्यारा बताया है। महज़ एक दिन में केस सुलझाते हुए पुलिस ने ओमशरण नाम के आरोपी पति को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

पहले रचा लूट का झूठा नाटक

ओमशरण ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी अमरवती के साथ पूर्णागिरि दर्शन करके लौट रहा था। रास्ते में बाइक रोककर बदमाशों ने लूटपाट की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी।

लेकिन पुलिस को उसकी कहानी में कई पेंच नज़र आए। न घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा था, न कोई चश्मदीद। हैरानी की बात ये थी कि ओमशरण को एक खरोंच तक नहीं आई, जबकि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

गहने थे शरीर पर, बाइक और बैग भी मौके पर

पुलिस को शक तब और गहरा हुआ जब मृतका के शरीर पर ज़्यादातर गहने मौजूद मिले। बाइक, मोबाइल और बैग भी वहीं पड़े थे। सिर्फ कान के टॉप्स और गले का लॉकेट गायब था।

कबूला अपराध, वजह थी अवैध संबंध

सख्ती से पूछताछ में आखिरकार ओमशरण टूट गया। उसने बताया कि वह पिछले छह महीने से किसी और महिला से संबंध में था और अमरवती उसके रास्ते की रुकावट बन गई थी। इसी वजह से उसने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया।

हत्या में इस्तेमाल बांका भी बरामद

पुलिस ने ओमशरण की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका, गायब किए गए ज़ेवर और नकद रुपये घटनास्थल के पास से बरामद कर लिए।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया, “यह कोई लूट नहीं थी। यह एक सोची-समझी हत्या थी, जिसे आरोपी ने अपने अवैध रिश्ते को बचाने के लिए अंजाम दिया।”

ये भी पढ़ें: Latest Hindi News: IND vs ENG: बराबरी के इरादे से भारत तैयार, ओवल टेस्ट में होंगे 4 अहम बदलाव

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी punjabkesari द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://m.up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/bareilly-news-uttar-pradesh-hindi-news-wife-murdered-2190142?amp