थार नहीं मिली तो करवा दिया गर्भपात”, बागपत की मनीषा की दर्दनाक कहानी, सुसाइड नोट ने खोले राज़

The Tragic Story of Manisha from Baghpat

बागपत: रठौड़ा गांव की इस खबर ने फिर से समाज में दहेज की कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है। शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। मनीषा को क्या पता था कि ससुराल में उसकी जिंदगी हर रोज़ एक सजा बन जाएगी। थार गाड़ी और पैसों की मांग पूरी न होने पर उसे तरह-तरह से तंग किया गया। Tuesday की रात उसने जहर पी लिया ।

हाथ-पैर पर लिखा आखिरी पैग़ाम

मनीषा ने मरने से पहले कुछ कागज़ पर नहीं, बल्कि अपने ही हाथों और पैरों पर लिख डाला कि उसके साथ क्या हुआ। उसने लिखा कि उसके पति, सास, ससुर और देवर उसे जान से मारने की धमकी देते थे। मारते थे, भूखा रखते थे और जबरदस्ती गोलियां खिला कर गर्भपात करा दिया गया।

शादी में दी थी बुलेट, फिर भी ताने सुनने पड़े

2023 में मनीषा की शादी गाजियाबाद के एक युवक से हुई थी। पिता MCD में काम करते हैं, बेटी के लिए बुलेट बाइक तक दी। लेकिन दूल्हे और उसके घरवालों को चाहिए थी थार कार और लाखों रुपये। शादी के कुछ महीने बाद ही उनके चेहरे बदल गए।

पंचायत भी हुई, मगर बात नहीं बनी

मनीषा जब तंग आकर मायके लौट आई, तो गांव में दो बार पंचायत बुलाई गई। दोनों बार सुलह की कोशिश हुई, मगर पति ने सबके सामने मनीषा और उसके घरवालों को अपमानित किया। तलाक के कागज़ों पर साइन करने को कहा — मनीषा ने इनकार कर दिया।

मंगलवार की रात मनीषा के घर वाले सो रहे थे। उसने खेतों में छिड़कने वाली कीटनाशक दवा पी ली। सुबह जब सबकी आंख खुली तो मनीषा का शरीर बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

ये भी पढ़ें: बीटेक छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

अब पुलिस जांच में जुटी है

पुलिस ने परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है।

Disclaimer:
इस पोस्ट की जानकारी news18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है, जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
Source: https://hindi.news18.com/amp/news/uttar-pradesh/baghpat-woman-suicide-after-writing-suicide-note-on-hand-and-leg-baghpat-shocking-news-9410473.html